रायपुर: बीजापुर और सुकमा बार्डर पर 10 फरवरी को हुए नक्सली मुठभेड़ घायल एक जवान अजीत कुमार की सोमवार को उपचार के दौरान सांसें थम गई। बता दें कि इस हमले में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया था। जबकि डिप्टी कमांडर 4 जवान घायल हो गए थे।
अब रात दो बजे तक परोसी जा सकेगी शराब, प्रदेश में नई नीति को मिली कैबिनेट की मंजूरी
गौरतलब है कि बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में कोबरा जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था। नक्सलियों के फायरिंग के जवाब में जवानों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया था। वहीं, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की गोली से कोबरा बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित चार जवान घायल हो गए थे।
Read More: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, बदले गए गई कई जिलों के शिक्षा अक्षिकारी