जांजगीर: धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में करनौद केंद्र के सहकारिता निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सहकारिता सचिव ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है। सहकारिता निरीक्षक पर धान खरीदी में लापरवाही करने के चलते कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सहकारिता सचिव धनंजय देवांगन और कलेक्टर जेपी पाठक ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र में हो रही लापरवाही को लेकर सहकारिता निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी के चलते प्रदेश भर के अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।