लखनऊ, यूपी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है। किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है। ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है।
पढ़ें- भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के साथ अफसरों ने भी लगाई दौ़ड़, देखिए तस्वीरें
बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ 18 दिन से किसान आंदोलन जारी है। किसानों के समर्थन में अब पंजाब पुलिस भी आ गई है। DIG (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ADGP (जेल) पीके सिन्हा ने इस्तीफे की कॉपी मिलने की पुष्टि की है। लखमिंदर ने लिखा कि प्रदेश के किसान परेशान हैं। ठंड में खुले आसमान के नीचे सड़कों पर बैठे हैं। मैं खुद एक किसान का बेटा हूं, इसलिए इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहता हूं। तुरंत प्रभाव से पदमुक्त करें, ताकि दिल्ली जाकर अपने किसान भाइयों के साथ मिलकर अपने हक के लिए लड़ सकूं।
पढ़ें- साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, सूतक काल का समय और क्या पड़ेगा इसका असर.. जानिए
उधर, किसान कानून वापसी के अलावा किसी भी तरह के संशोधन के लिए तैयार नहीं हैं। इसी को लेकर किसान आज दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद कर सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वे सोमवार को भूख हड़ताल करेंगे।
पढ़ें- सीएम बघेल के साथ साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा- मेरे …
आंदोलन के मद्देनजर IRCTC ने शीर्षक ‘पीएम मोदी और उनकी सरकार के सिखों के साथ खास रिश्ते’ का 47 पेज का एक अटैचमेंट भेजा है। IRCTC के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस तरह की बुकलेट कुछ दिन पहले जारी की गई थी।
पढ़ें- EPFO के 6 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी खबर, ईपीएफ पर म…
सभी सरकारी ऑफिसों ने इसे लोगों को भेजा था। ये डॉक्युमेंट उन लोगों को मेल किया गया था, जिनका सरनेम ‘सिंह’ हो या पंजाब से संबंध हो। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश ने किसानों के मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago