केंद्रीय मंत्री के बयान पर सीएम का पलटवार, RSS की विचाराधारा हिटलर मुसोलिनी से प्रभावित, किसी भी मंच पर आएं दे दूंगा प्रमाण | CM's retaliation on Union Minister's statement, affected by RSS ideology Hitler Mussolini, I will give proof on any platform

केंद्रीय मंत्री के बयान पर सीएम का पलटवार, RSS की विचाराधारा हिटलर मुसोलिनी से प्रभावित, किसी भी मंच पर आएं दे दूंगा प्रमाण

केंद्रीय मंत्री के बयान पर सीएम का पलटवार, RSS की विचाराधारा हिटलर मुसोलिनी से प्रभावित, किसी भी मंच पर आएं दे दूंगा प्रमाण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 12:35 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी के बयान पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री आ जाए मैं प्रमाण दे दूंगा। सीएम ने कहा कि जिस भी मंच में आए, मैं फिर कहता हूं RSS की विचाराधारा हिटलर मुसोलिनी से प्रभावित है उन्होने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद पारम्परिक है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने CM को चुनौती दी थी कि आरएसएस के उग्रवाद का सीएम प्रमाण दें तो मै उनका नौकर बनने को तैयार हूं।

यह भी पढ़ें — नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे

बता दें कि IBC24 से खास बातचीत में सारंगी ने कहा था कि गोडसे का भाजपा व RSS से कोई सम्बंध नहीं है। सारंगी ने कहा कि RSS और हिटलर में समानता बताना निंदनीय है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सारंगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि आरएसएस के उग्रवाद का CM एक भी प्रमाण दें तो मैं उनका नौकर बनने को तैयार हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार पर किसी का एकाधिकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश में रहने के लिए वन्देमातरम् कहना होगा।

यह भी पढ़ें — छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/CWbJaI9VGl4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers