भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। सूचना के मुताबिक सीएम शिवराज की आज अस्पताल से छुट्टी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- बीमार महिला की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने बीच रास्ते से लौटाया, इलाज के आभाव में हो
इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया था कि उनका अस्पताल में नौंवा दिन है। वे स्वस्थ हैं और कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप विरुद्ध जो बिडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय…
रविवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सीएम शिवराज को एक सप्ताह और अस्पताल में रुकना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: राबड़ी देवी के आवास में 1 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित
बता दें कि सीएम शिवराज को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है, इसके पहले जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
ये भी पढ़ें: क्वारंटीन पीरियड में पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर संचालिका से की छेड…
रविवार को सीएम शिवराज ने जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने का किया था ट्वीट-
आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020
गौरतलब है कि चिरायु अस्पताल में कई नेताओं का इलाज जारी है, सीएम शिवराज के बाद बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं की नजरबंदी भारत का लोकतंत्र क्षतिग्रस्त क…