सीएम का किसानों को आश्वासन, 2500/क्विंटल में ही होगी धान खरीदी | CM's assurance to farmers Paddy to be purchased for Rs 2500 / quintal

सीएम का किसानों को आश्वासन, 2500/क्विंटल में ही होगी धान खरीदी

सीएम का किसानों को आश्वासन, 2500/क्विंटल में ही होगी धान खरीदी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: November 9, 2019 10:33 am IST

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने स्थानीय जनता को संबोधित किया । अपने संबोधन में सीएम ने जनता को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए लोगों से जल संरक्षण के लिए अपील की है। सीएम ने जनता को बताया कि हम गाय का गोबर बेच रहे है जिससे प्रदेश में आर्थिक मजबूती आएगी।

ये भी पढ़ें- #AYODHYAVERDICT : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सभी फैसले को समान …

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदा था। इस बार भी खरीदना चाहते है, मगर हमें इस संबंध में पीएम से मिलने नहीं दिया गया। वहीं अयोध्या के मामले में आए फैसले पर उनहोंने कहा कि वे फैसले का सम्मान करते हैं। न्यायालय का फैसला सर आंखों पर, छग की जनता से अपील
करते हुए उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति के बहकावे में न आये, ऐसे समय मे शांति रखने का काम करना है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने बताया राममंदिर बनाने का ये रोडमैप, अयोध्या मामले क…

सीएम भूपेश बघेल ने 13 नवंबर को दिल्ली की यात्रा को भी स्थगित कर दी है। यहां का कोयला,लोहा और बाक्साइड तो केंद्र सरकार को चाहिए मगर यहां का धान नहीं चाहिए। इस दौरान सीएम ने जनता को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार हर हाल में 2500 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे।

 
Flowers