प्रदेशवासियों के नाम सीएम का संबोधन, लाॅक डाउन पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम, कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश | CM's address to the people of the state, proper arrangements for supply of essential commodities at lock down

प्रदेशवासियों के नाम सीएम का संबोधन, लाॅक डाउन पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम, कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश

प्रदेशवासियों के नाम सीएम का संबोधन, लाॅक डाउन पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम, कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: March 27, 2020 12:59 pm IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज प्रदेशवासियों के नाम संबोधन में कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, उन्होने कहा कि जिला कलेक्टरों को कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिेए हैं। साथ ही सीएम ने 21 दिन के लॉक डाउन का अनुशासन से पालन करने के लिए प्रदेश के नागरिकों का आभार भी जताया।

ये भी पढ़ें: कल शाम आधे शहर को नही मिलेगा निगम का पानी, पाइप लाइन लिकेज और मरम्मत कार्य के कारण 8 टंकियों से न…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम आम जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही कलेक्टरों को कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री बघेल ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि 21 दिन के लॉक डाउन का आप अनुशासित होकर पालन कर रहे है इसके लिए आपका धन्यवाद। कोरोना वायरस के फैलाव की चेन को तोड़ने के लिये यह कितना जरूरी है। इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहे इसके पूरे प्रबंध किये गये है और मैं व्यक्तिगत तौर पर पूरे प्रदेश से इसकी रिपोर्ट ले रहा हूँ।

ये भी पढ़ें: ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल चावल रखने का निर्णय, प्रस्ताव मिलने प…

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरे ध्यान में यह आया है कि कुछ स्थानों पर लॉक डाउन के संकट का लाभ उठाकर कुछ व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं और कुछ लोग कालाबाजारी में लग गये है। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। व्यापारी भाईयों से निवेदन है कि वे अनुचित लाभ न उठाएं और सेवा भाव से लोगों को दैनंदिनी आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति करें। हम किसी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कालाबाजारियों से कड़ाई से निपटनें और आम जनता को सही दामों पर वस्तुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। कुछ व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुुत अच्छे से कर रहे हैं। अपनी दुकान के सामने दूरी बनाए रखने के लिए निशान लगा रखे हैं। इसका अनुसरण दूसरे व्यापरियों को भी करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अधिक दामों में राशन बेचने की शिकायत पर तीन दुकानों को किया गया सील,…

कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए गए है कि आवश्यक वस्तुओं, सब्जी, फल आदि के परिवहन की व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आये। जो लोग साग-भाजी, फल आदि के काम से जा रहे हैं, उन्हें नहीं रोका जाए। साग-भाजी और फल की सभी को आवश्यकता है। इसकी आपूर्ति बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी फसल कटाई का समय है, इसमें यथासंभव मशीनों से कटाई को कहा गया हैं, जितने मजदूर भाई-बहन है उनसे आग्रह है कि वे काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें दूर-दूर रहकर काम करें और सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: शराब दुकान खुलने को लेकर फैलाई अफवाह, पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ दर्…

श्री बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग इस संकट की घड़ी में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, मैं उनकी सराहना करता हूँ। मेरा उनसे भी आग्रह है कि वो आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में मदद करे और जो लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के क्रय के लिए निकल रहे हंै उनकी भी मदद करें। उन्होंने कहा कि मुझे यह भी जानकारी मिली है कि तरबूज की फसल आसपास की नदियों में खराब होने की कगार पर है। किसानों को ऐसी फसलों को शहर में लाने देने और उसको बेचने की माकूल व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के जितने डाॅक्टर, नर्स और अमले के सदस्य हैं, जिला प्रशासन के लोग दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं, उन्हें मै धन्यवाद देता हूं। संकट की घड़ी में दायित्व समझकर 24 घंटा काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल शाम 6 बजे जनता को करेंगे संबोधित, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्…

उन्होंने कहा कि गरीब, निराश्रित और ऐसे मजदूर वर्ग के लोग जो लॉक डाउन के कारण परेशानी में हैं, उनके भोजन, आश्रय आदि की व्यवस्था सभी जिला कलेक्टरों द्वारा की जा रही है। मेरा उनसे आग्रह है कि वो जहां हैं वहीं रहे और यात्रा न करेंगे। ऐसे सभी लोगों के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाइन खोली गई है, जिससे आप सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दान …

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता से मेरी एक बार फिर हाथ जोड़कर अपील है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे। बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करें और बार बार अपने हाथ धोते रहें। यह ध्यान रखें कि हमारे राज्य में जब तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तब तक हम इस महामारी के संकट से बच नहीं सकते हैं। इसलिए हर वो व्यक्ति जो विदेश से आया है या जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है उसे स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट कर उनकी सलाह अनुसार अपना उपचार कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम आप सब के सहयोग से इस महामारी का सामना करने में सफल होंगे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers