मिजोरम: कोरोना का ग्राफ देश में लगातार बढ़ रहा है, कई राज्यों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। भारत में हालात दिन ब दिन बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच हालात को देखते हुए असम की ज़ोरमथांगा सरकार ने 9 जून से पूरे प्रदेश में दो सप्ताह तक के लिए टोटल लाकडाउन करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने आज हुए बैठक में यह फैसला लिया है।
Read More: 14 जून तक बंद रहेंगे रेस्टोरेंट, होटल, बार और क्लब, आदेश जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार असम में अब तक 2565 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 615 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1946 का उपचार जारी है।
Consultative meeting chaired by Chief Minister Zoramthanga decides to extend the period of quarantine which currently is 14 days to 21 days with immediate effect: Mizoram Government https://t.co/FwhW4ZTpzg
— ANI (@ANI) June 8, 2020
बता दें कि भारत, इटली को पछाड़कर अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7 हजार के पास पहुंच चुका है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,971 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान देश में 287 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 एक्टिव केस हैं वहीं 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं।