अयोध्या। लंबे इंतजार के बाद आज शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की अधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक ओर जहां आज के दिन को ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन बताया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पांच शताब्दियों बाद के बाद सपना पूरा होना कहा।
Read More News: छत्तीसगढ़ की धरती से श्रीराम का गहरा नाता, वनवास के 14 में से 12 वर्ष यहीं बिताए, जीवंत तीर्थ के रुप में हैं विख्यात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम जन्मभूमि पर श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन हुआ। मैं इसके लिए प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। ये मंदिर न केवल श्री राम की यश और कीर्ति का प्रतीक बनेगा, अपितु दुनिया में भारत की यश और कीर्ति का प्रतीक भी बनेगा।
Read More News: 29 साल बाद अयोध्या में मोदी, निर्माण कार्य शुरू होने पर ही अयोध्या लौटने का प्रण पूरा
इस शुभ घड़ी के लिए मैं पिछले 500 वर्षों के प्रतीक्षित क्षण में था। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक और गौरवपूर्ण पल था। बतौर सीएम मैंने यूपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली और इस कार्य को मैंने पिछले तीन सालों से बड़े नजदीक से महसूस किया है।
I thank PM Modi for being present today, at the most awaited moment of the past 500 years. We have to implement the work plan prepared by PM Modi. This temple will not only be the epitome of Lord Ram’s greatness but of India’s too: UP CM Yogi Adityanath #RamTemple pic.twitter.com/M7geyz8bMW
— ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020
Read More News: कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त पर सवाल उठाने वालों को बताया कैकई- मंथरा, घर पर जारी है सुंदरकांड
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी का भी कोई पदाधिकारी कार्यक्रम में नहीं आया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में आ सकते थे। प्रदेश अध्यक्ष भी आ सकते थे। लेकिन कोई भी इस कार्यक्रम में सहभागी नहीं है। सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाकर एक शुभ कार्यक्रम की शुरुआत कर देना, इस उद्देश्य से हम लोग कार्यक्रम को रखे थे।
Read More News: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए धोती-कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जब रामलला के समक्ष पहुंचे तो रोक नहीं पाए खुद को