सांसद पुत्र संग सीएम करेंगे बापू की प्रतिमा का अनावरण, गृह नगर में मिलेट मिशन- बंबू प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा | CM will unveil Bapu's statue with MP's son Millet mission in home town - Bambu project will be reviewed

सांसद पुत्र संग सीएम करेंगे बापू की प्रतिमा का अनावरण, गृह नगर में मिलेट मिशन- बंबू प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा

सांसद पुत्र संग सीएम करेंगे बापू की प्रतिमा का अनावरण, गृह नगर में मिलेट मिशन- बंबू प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: January 4, 2020 3:58 pm IST

छिंदवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे विशेष विमान से खजुराहो से प्रस्थान कर दोपहर 2:20 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ शाम 5 बजे गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही, जिंदा नवजात को भेज दिया पोस्टमार्टम के लिए, मचा हड़कंप

महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष होने पर शाम 5:30 बजे गांधी गंज में विशेष आयोजन में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे । कार्यक्रम में प्रसिध्द गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उद्बोधन देंगे।

ये भी पढ़ें- ठंड का कहर: प्रदेश में 41 लोगों की गई जान, आज भी कई जगहों में बारिश…

इस अवसर पर गांधी भजनों की संध्या का आयोजन भी किया गया है वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ शिकारपुर में शाम 7:30 बजे बंबू प्रोजेक्ट और रात्रि 8 बजे मिलेट मिशन की बैठक लेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम छिन्दवाड़ा में करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lmFxYxpi43w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>