हर मंगलवार विधायकों व सांसदों से मिलेगें सीएम, रायपुर निवास में दोपहर 11 से 1 बजे तक होगी मुलाकात | CM will meet MLAs and MPs every Tuesday from 11 to 1 pm at Raipur residence

हर मंगलवार विधायकों व सांसदों से मिलेगें सीएम, रायपुर निवास में दोपहर 11 से 1 बजे तक होगी मुलाकात

हर मंगलवार विधायकों व सांसदों से मिलेगें सीएम, रायपुर निवास में दोपहर 11 से 1 बजे तक होगी मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: August 12, 2019 9:08 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल अब हर मंगलवार सांसद और विधायकों से मुलाकात करेगें। सीएम ने प्रदेश के सांसदों और विधायकों से मुलाकात के लिए समय भी निर्धारित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को सीएम रायपुर निवास पर मुलाकात करेंगे। और यह मुलाकात दिन में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हो सकेगी।

read more : पूर्व सीएम अपने बयान पर कायम, कहा- ‘राष्ट्र के साथ जो अपराध करे, वो सबसे बड़ा अपराधी’

सीएम के इस निर्णय का विधायकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे सबके कीमती समय की बचत होगी और मुलाकात होने की एक निश्चितता रहेगी। जिससे कार्यों को गति मिलेगी और सत्ता संगठन से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों के बीच संचार बना रहेगा।

 
Flowers