रायपुर। लोकसभा चुनाव के 7वें आखिरी चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए 15 मई को वाराणसी जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Watch Video: BJP नेता ने कलेक्टर को बताया दलाल, कहा- इस राजनीतिक दल की कर रहे
हालांकि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन, नीमच और खंडवा में चुनावी सभाओं में शामिल होगें, जिसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- सैम पित्रोदा का बयान शर्मनाक, सार्वजनिक मांगे माफी
7वें आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटें में मतदान होगा, जिसमें बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4, उत्तर प्रदेश 13 सीटें शामिल है। वहीं 23 मई को नतीजे आएंगे।