मुंबई: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्यों की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, दूसरी ओर लोगों में अब ये सवाल उठने लगा है कि आखिर लॉक डाउन कब खत्म होगा। इन तमाम सवालों को जवाब दते हुए शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन 14 अप्रैल को हटेगा या नहीं ये लोगों के द्वारा निर्देशों के पालन पर निर्भर करता है।
Read More: अमेरिका ने लगाई पासपोर्ट बनाने पर रोक, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाया कदम
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हम लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करेंगे तो कोरोना वायरस के साइकल को जल्द से जल्द खत्म कर सकेंगे। इसके साथ ही लॉक डाउन भी हटा दिया जाएगा। लेकिन अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कोरोना अन्य देशों की तरह भारत में भी गंभीर रूप ले सकती है। महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों की अगले नोटिस तक इजाजत नहीं होगी, ताकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों का आपस में मिलना-जुलना न हो।
Read More: मास्क कब पहने, क्या लक्षण दिखने के बाद ही इसे लगाए.. जानिए इस पर विशेषज्ञों की राय
Like COVID-19 virus, there is a communal virus too. I am warning those who are spreading wrong messages to the citizens and uploading such videos even for the sake of fun. This COVID19 virus sees no religion: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray https://t.co/lrfWw2Dgl7
— ANI (@ANI) April 4, 2020
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जमातियों को हमने महाराष्ट्र में मरकज की अनुमति नहीं दी है। वरना दिल्ली जैसे हालात यहां हो सकते थे। सरकार ने पहले अनुमति दे दी थी, लेकिन हालात को देखते हुए परमिशन रद्द कर दिया गया।
#ATAL_RAAG_धर्मयोद्धा-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा
36 mins ago