रायपुर। सीएम भूपेश बघेल कल महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे जहां वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, जो कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे।
यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, टिकट के दावेदार जुटे सुरक्षित सीट की तलाश में
बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें — चुनावी सभा में जमकर चली कुर्सियां, कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट
साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 122 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। भाजपा ने पहली बार महाराष्ट्र में इतनी सीटें हासिल की थीं। वहीं, कांग्रेस 42 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई। इसके अलावा, शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी थी। शरद पवार की राकांपा को 41 सीटें मिली थीं।
यह भी पढ़ें —अब तो हद हो गई! भाजपा नेता के फार्म हाउस से खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किया भारी मात्रा में नकली घी और तेल
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/tHaCi8jYQWc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>