सीएम ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, सूरज पर थूकोगे तो थूक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा | CM targets Rahul Gandhi If you spit on the sun, it will spit over you

सीएम ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, सूरज पर थूकोगे तो थूक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा

सीएम ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, सूरज पर थूकोगे तो थूक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 6:54 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं। घटिया शब्द भी इनके लिए छोटा है। इनकी ऐसी मानसिकता है जो देश की सेनाओं का मनोबल गिराए । जो हमारे विरोधियों को ताकत दें।

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री की CDS और सेनाध्यक्षों के साथ बैठक में सेना को पूरी छू…

ये मोदीजी का विरोध भी इसलिए कर रहे हैं। क्योंकि यह देश की जनता ने बता दिया है कि, देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कोरोना संकट के बीच गह…

देश मोदी जी पर विश्वास करता है। ये ऐसे शब्दों का प्रयोग कर मोदी जी का नहीं बल्कि देश का मान गिरा रहे हैं। राहुल बाबा सूरज पर थूकोगे तो थूक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा।