रायपुर। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर व्हाटसअप और फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को व्हाटसअप में हैकिंग वाला मैजेस भी मिला है। इसके बाद से कांग्रेसी ट्वीटर में ”व्हाटसअप स्पाइगेट” टैग कर ट्वीट कर रहे हैं। इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी आज शाम ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें —मुख्यमंत्री 5 नवम्बर को लेंगे तीन महत्वपूर्ण बैठकें, धान खरीदी के संबंध में होगी सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि हिटलर के 45 हजार प्रशिक्षित जासूस थे, रावण ने भी शार्दुल, शुक्र व शारण से जासूसी करवाई थी…सीएम ने लिखा कि महाभारत में भी प्रतिवेदक, कापटिक, कर्णेजप नाम से जासूसों को सम्बोधित किया गया है..सीएम ने ट्वीट के अंतिम लाइन में लिखा कि ”ज़ाहिर है कि अगर जासूसी की आदत पुरानी हो तो कभी जाती नहीं है”।
– हिटलर के 45 हजार प्रशिक्षित जासूस थे
– रावण ने भी शार्दुल, शुक्र व शारण से जासूसी करवाई थी
– महाभारत में भी प्रतिवेदक, कापटिक, कर्णेजप नाम से जासूसों को सम्बोधित किया गया है
ज़ाहिर है कि अगर जासूसी की आदत पुरानी हो तो कभी जाती नहीं है।#WhatsAppSpygate
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2019
यह भी पढ़ें —मुख्यमंत्री 5 नवम्बर को लेंगे तीन महत्वपूर्ण बैठकें, धान खरीदी के संबंध में होगी सर्वदलीय बैठक
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
5 hours ago