भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लगातार प्रदेश के कई क्षेत्रों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने आज राजधानी भोपाल वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम चौहान ने 50 योजनाओं का लोकार्पण किया और 3 जगहों पर भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेताओं के आरोप पर पलटवार किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस शासनकाल में नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने योजनाओं को स्वीकृति दी थी। सीएम शिवराज ने इन योजनाओं की घोषणा की तारिख भी गिनाई है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के मित्र बिन पेंदी के लोटे हैं। कांग्रेस के मित्र काले कारनामों में सफल नहीं होंगे। कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, ऐसे कांग्रेस किसानों की समर्थक हो गई है। उन किसानों के लिए काम करने वाले हम किसान विरोधी हो गए हैं।
Follow us on your favorite platform: