भोपाल। धारा 370 को हटाने का बड़ा फैसला लेने के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों से नक्सलियों के सफाए की रणनीति बना रहे हैं। इसी चलते अमित शाह ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नक्सलियों के खिलाफ नीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में नक्सलियों के सफाए को लेकर लंबी चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें- मॉब लिचिंग के खिलाफ पुलिस सख्त, 45 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
बैठक के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रखी है। नक्सल समस्या को लेकर बड़ी ही स्पष्टता से अपना पक्ष रखा है।
ये भी पढ़ें- पूर्व गृहमंत्री इस मांग को लेकर बीच सड़क में बैठे धरने पर, चक्का जा…
सीएम कमलनाथ ने बताया कि रखी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सशक्त संचार माध्यम विकसित करने की जरूरत है। उग्रवाद को खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग करने की मांग की है।