भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी उपचुनाव से पहले सियासी दल के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रसार में जुट गए हैं। सुमावली में आज सीएम शिवराज की चुनावी सभा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना पॉजिटिव, चुनाव समिति की बैठक और किसान सम्मेलन में थ…
वे यहां गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम शिवराज स्वामित्व अभियान के तहत पट्टे का वितरण भी करेंगे।
पढ़ें- पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यी…
वहीं करैरा और पोहरी में सिंधिया मोर्चा संभालेंगे। इधर, अशोकनगर में पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सुवासरा, शामगढ़ में चुनाव प्रचार में जुटेंगे।