सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ की जगह बनेगा ‘चंबल प्राग्रेस वे’, जल्द शुरू होगा काम | CM Shivraj's big announcement, 'Chambal Progress Way' to be replaced by 'Chambal Express Way', work will start soon

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ की जगह बनेगा ‘चंबल प्राग्रेस वे’, जल्द शुरू होगा काम

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ की जगह बनेगा ‘चंबल प्राग्रेस वे’, जल्द शुरू होगा काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 9:03 am IST

भोपाल। मंत्रालय में मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी-अभी मंत्रालय में हुई मीटिंग में ये फ़ैसला लिया गया है कि मेरे पिछले कार्यकाल में जो ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फ़ैसला लिया था और जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उसे एक नए प्रारूप में ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब ऑयल टैंकर पलटने से 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 2 घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीएम ने कहा कि ये ‘चंबल प्राग्रेस वे’ चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनों तरफ़ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक व्यवस्थाएँ बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल की पहल, राज्य और सीमाओं पर प्रवासी श्रमिकों के चाय, नाश्ता, भोजन व परिवहन का निशुल्क प्…

सीएम ने ये भी कहा कि इस मामले में उनकी केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अभी इस मुद्दे पर फ़ोन से चर्चा हुई है, हम दोनों बहुत जल्दी ही इस ‘चंबल प्राग्रेस वे’ का भूमिपूजन करेंगे और काम चालू करेंगे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, 10 परिजनों समेत डॉक्ट…