BJP की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, बोले 'कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विजय यानि 4D सरकार थी' | CM Shivraj's address at the BJP's virtual rally said, 'Kamal Nath government was a broker, Dambh, Malbhavana and Digvijay i.e. 4D government'

BJP की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, बोले ‘कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विजय यानि 4D सरकार थी’

BJP की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, बोले 'कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विजय यानि 4D सरकार थी'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 8:33 am IST

भोपाल। बीजेपी रैली में आज सीएम शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साहवर्धन किया। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के ये सौ दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य और भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग का परिणाम है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में जनता के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के घर भी तोड़े, उन्हें बेवजह जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें: कई चील बैठे हैं मुझे नोचने, कांग्रेस को केवल कुर्सी का मोह, वर्चुअल रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिय…

सीएम ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ झूठे मामले तक दर्ज हुए। कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विजय यानि 4D सरकार थी। उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। पूरे प्रदेश को लूट कर खाली कर दिया। जनता से झूठे वादे किये।कांग्रेस सरकार में कमलनाथ के पास कोई जनता की समस्या लेकर जाता था तो उसे भगा देते थे लेकिन अगर कोई नोट लेकर आता तो उसका स्वागत किया जाता था।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सहित उनकी पत्नी और पोती कोरोना पॉजिटिव, 2 बैंककर्मी के…

सीएम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जैसे नेता को देखते हैं, तो लगता है कि बिना ईश्वरीय शक्ति के इतना काम कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता है। मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। उन्होने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मिस्टर बंटाधार सदैव दम्भ और अहंकार से भरे रहते हैं।कांग्रेस के नेता जनता को कुछ नहीं समझते, ये केवल अपनी जेबें भरना जानते हैं, जनता का खून चूसना जानते हैं। उन्होने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से कर्ज़माफी को लेकर हमेशा झूठ बोला। इन्होंने बीमा का प्रीमियम ही नहीं भरा। मैंने आते ही साथ प्रीमियम भरा जिससे किसानों के खातों में बीमा के 2,990 करोड़ रुपये आये।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, द…

सीएम ने कहा कि सेवा के सौ दिनधन्य हैं मेरे अन्नदाता, जिधर भी देखो गेहूं ही गेहूं! बम्पर उत्पादन! हमने भी लॉकडाउन में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद कर पंजाब को पीछे छोड़ दिया। COVID19 संकट में भी उपज का एक-एक दाना खरीदने की हमने व्यवस्था की। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए हमने संकल्पित प्रयास किया। श्रम_सिद्धि और रोजगार_सेतु अभियान प्रारम्भ कर रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया। यह खुशी की बात है कि कुशल और अकुशल लगभग 26 लाख श्रमिकों को रोजगार मिला है।

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी की वर्चुअल रैली, सीएम औ…

सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में #COVID19 से ज़्यादा बड़ा संकट तो कमलनाथ जी थे। हमारे सौ दिन समाधान के हैं। पहले जहाँ प्रदेश में इस संकट से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं थी, वहीं
बीजेपी की सरकार में हमने इसपर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। कमलनाथ जी ने हर जनकल्याणकारी योजना को मध्यप्रदेश में बंद कर दिया था। संबल योजना को भी बंद कर दिया गया। मैं गरीबों को बताना चाहता हूँ कि संबल_योजना को अब पुनर्जीवित कर दिया गया है। किसी भी गरीब बंधु को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है!

ये भी पढ़ें: शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कल से दोपहर दो बजे तक ही खु…

 
Flowers