सीएम शिवराज आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध वितरण की करेंगे शुरुआत, 601 नए भवनों का आज ई-लोकार्पण  | CM Shivraj will start distributing milk to children in Anganwadi

सीएम शिवराज आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध वितरण की करेंगे शुरुआत, 601 नए भवनों का आज ई-लोकार्पण 

सीएम शिवराज आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध वितरण की करेंगे शुरुआत, 601 नए भवनों का आज ई-लोकार्पण 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: September 17, 2020 2:45 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज आज आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। प्रदेश के 601 नवीन आंगनबाड़ी भवनों का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

पढ़ें- 18 से 22 सितंबर तक बंद रहेगी ये कृषि उपज मंडी, कोरोना संक्रमण रोकने…

वहीं 1 लाख 10 हजार लाडली लक्ष्मियों को योजना का लाभ भी देंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम राज्य स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति भी जारी करेंगे। 

पढ़ें- IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं पटाने पर पुलिस को दी गई सूचना …

आंगनबाड़ियों में वितरण के लिए स्व-सहायता समूहों की ओर से तैयार की गई कोदो-बर्फी वितरण का भी शुभारंभ किया जाएगा। सीएम शिवराज कुपोषित बच्चों की माताओं से संवाद भी करेंगे। 

पढ़ें- शहर में 184 नए कोरोना मरीज मिले, 202 कोरोना मरीज हॉस्पिटल से डिस्च..

सीएम शिवराज का आज का शेड्यूल दिनभर व्यस्त रहने वाला है। 

 

 

 

 
Flowers