सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल योजनाओं की सौगात देंगे, उधर सुमावली में कमलनाथ संभालेंगे मोर्चा | CM Shivraj will deliver drinking water schemes to 33 non-by-election districts today

सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल योजनाओं की सौगात देंगे, उधर सुमावली में कमलनाथ संभालेंगे मोर्चा

सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल योजनाओं की सौगात देंगे, उधर सुमावली में कमलनाथ संभालेंगे मोर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: October 14, 2020 4:59 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मिंटो हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उधर सुमावली में कमलनाथ मोर्चा संभालेंगे।

पढ़ें- सांसद विजय बघेल आज देंगे गिरफ्तारी, शराब के विरोध में प्रदर्शन के मामले में 3 बीजेपी नेता हैं गिर…

वे पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद चुनावी सभा करेंगे। बागचीनी चौराहे पर कमलनाथ की चुनावी सभा होगी। पूर्व सीएम कमलनाथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालक चंपालाल जैन को लग सकता है ब…

उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर भी जारी है। आज आगर-मालवा से विपिन वानखेड़े और मनोज ऊंटवाल नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं दतिया में बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सरोनिया तो जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा पर्चा भरेंगे।

 
Flowers