ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दिन में भोपाल से विशेष विमान से 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करने के बाद 14:50 बज भोपाल वापस चले जायेंगे।
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, घर की छतों पर बर्तन बजाकर प्रदर्शन करेंगे कार्यकर्ता
बैठक में ग्वालियर के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक सतीश सिंह सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा संभाग आयुक्त एवं सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी अदि मौजूद रहेंगे।
पढ़ें- तौकते तूफान: वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेल…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को देखते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है।
पढ़ें- दंतेवाड़ा और महासमुंद में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, नि…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेंंगे और कोरोना को प्रभावी ढंग से नियन्त्रित करने पर चर्चा करेंगे।
पढ़ें- बिना मास्क घूम रहे भाजपा नेताओें ने महिला आरक्षक से…
शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के हालात पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में चर्चा करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअली जुड़कर चर्चा की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: