भोपाल: सीएम शिवराज ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जहां जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां तहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ। उन्होंने पहले उत्तर को कांग्रेस मुक्त कर दिया, अब भैया दक्षिण को चले है। कांग्रेस ने धर्म के नाम पर पहले भारत और पाकिस्तान में बांट दिया। ये राहुल नहीं उनकी बांटने वाली मानसिकता बोल रही है। जनता ऐसे कुत्सित प्रयास सफल नहीं होने देगी।
Read More: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश
बता दें कि आज सुबह राहुल गांधी ने कहा कि मैं पहले 15 साल उत्तर भारत से सांसद था और मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। वहीं मेरे लिए केरल आना बेहद ताजगी भरा रहा, क्योंकि मैंने देखा कि यहां लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और वो इनके विस्तार में जाते हैं।
जहाँ-जहाँ पाँव पड़े राहुल गांधी के, तहाँ-तहाँ कांग्रेस का बंटाधार!
राहुल जी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया, अब दक्षिण को चले हैं!
हमारे और जनता के लिए पूरा देश एक है। कांग्रेस भारत को उत्तर और दक्षिण में बाँटना चाहती है, जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। pic.twitter.com/6HBzvn10KI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 23, 2021