भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए शिवराज सिंह सरकार लॉक डाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को बढ़ी राहत दी है। शिवराज सिंह ऐलान करते हुए कहा है कि किसानों की पूरी फसल सरकार खरीदेगी।
सीएम चौहान ने आगे बताया कि किसानों की पूरी फसल को खरीदने के लिए सरकार ने खरीदी केंद्र बढ़ा दी है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि खरीदी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक खरीदी केंद्र में महज 10 से 12 ही किसानों को बुलाया जाएगा।
Read More: मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी
वहीं, आम जनता को राहत देते हुए सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि आवश्यक वस्तुओं के साथ में बेकरी से जुड़े उत्पादों और रेडी टू ईट फूट की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। साथ ही प्रशासन की अनुमति के बाद आटा चक्की और किराना की दुकानें खोली जा सकेगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब यानि 497 पहुंच चुका है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गया है।