किराना और आटा चक्की की दुकानें खोलने लेनी होगी प्रशासन की अनुमति, किसानों का पूरा उत्पाद खरीदेगी सरकार | CM Shivraj singh Says- We Will Purchase all product of Farmers in Madhyapradesh

किराना और आटा चक्की की दुकानें खोलने लेनी होगी प्रशासन की अनुमति, किसानों का पूरा उत्पाद खरीदेगी सरकार

किराना और आटा चक्की की दुकानें खोलने लेनी होगी प्रशासन की अनुमति, किसानों का पूरा उत्पाद खरीदेगी सरकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 2:01 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए शिवराज सिंह सरकार लॉक डाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को बढ़ी राहत दी है। शिवराज सिंह ऐलान करते हुए कहा है कि किसानों की पूरी फसल सरकार खरीदेगी।

Read More: लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया मरीज

सीएम चौहान ने आगे बताया कि किसानों की पूरी फसल को खरीदने के लिए सरकार ने खरीदी केंद्र बढ़ा दी है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि खरीदी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक खरीदी केंद्र में महज 10 से 12 ही किसानों को बुलाया जाएगा।

Read More: मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी

वहीं, आम जनता को राहत देते हुए ​सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि आवश्यक वस्तुओं के साथ में बेकरी से जुड़े उत्पादों और रेडी टू ईट फूट की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। साथ ही प्रशासन की अनुमति के बाद आटा चक्की और किराना की दुकानें खोली जा सकेगी।

Read More: कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन, स्वास्थ्य मंत्री ने गठित की 4 सदस्यीय टीम

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब यानि 497 पहुंच चुका है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गया है।

Read More: मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन

 
Flowers