स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पथराव मामले में सीएम शिवराज बोले- आप अपने काम पर डटें रहें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी हमारी | CM Shivraj Singh Chauhan says- we will take strict action against whom beaten health workers

स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पथराव मामले में सीएम शिवराज बोले- आप अपने काम पर डटें रहें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी हमारी

स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पथराव मामले में सीएम शिवराज बोले- आप अपने काम पर डटें रहें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी हमारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: April 2, 2020 11:13 am IST

भोपाल: स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव के मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी आप कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। आपकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। जो घटना आप लोगों के साथ हुई है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है।उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा।

सैफ-करीना ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, सोशल मीडिया पर PM केयर्स में डोनेशन देने का किया ऐलान

इस मामले को लेकर उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव करने वालों के खिलाफ खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोग मुट्ठी भर हैं। पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ेंगे। लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है कि आप अपने काम में जुटे रहेंं। आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

Read More: कोरोना का असर: रद्द हो सकता है IPL 2020, लॉकडाउन खत्म होने के बाद होगी बैठक

गौरतलब है कि टाटपट्टी बाखल और सिलावटपुरा में जब डॉक्टर्स की टीम तहसीलदार और पुलिसकर्मियों के साथ मरीजों की जांच करने के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के रहवासियों ने डॉक्टर्स की टीम पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया। पत्थरों के साथ ही लाठी-डंडे और पाइप से पिटाई भी कर दी। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम को सैंकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई।

Read More: स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया दुखद, बोले ऐसा करने वाले मानवता के दुश्मन

अचानक हुए इस हमले में दो महिला डॉक्टर घायल हो गईं हैं। दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पांव में पत्थर से चोट लगी है। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने तहसीलदार की गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। पत्थरों से हमला करने वालों ने बैरिकेड भी तोड़ दिया। इस मामले में इंदौर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: संकट के समय में छत्तीसगढ़ सरकार की पहल, 1.45 लाख लोगों को भोजन और दो लाख से अधिक को निशुल्क मास्क वितरण

 
Flowers