मुरैना: उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता जहां एक और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। सत्ता गंवाने के बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार पर हमलावार है। वहीं, दूसरी ओर सीएम शिवराज और भाजपा नेता भी कांग्रेस के आरोपों पर करारा जवाब पेश कर रहे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहन ने रविवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित मंडल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने एक सभा मे घुटने टेक कर प्रणाम कर रहा था तो कांग्रेस को मिर्ची लग गई। कहने लगे अभी से घुटने टेक दिए, लेकिन आपको बता दूं मैंने कभी भी नही सोचा था कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनूंगा। दूसरे मुख्यमंत्री अहंकार में डूब गए तो जनता के हित के लिए मुझे फिर वापसी करनी पड़ी। उन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बन दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह ने तो अपने विधायकों को प्रेम पत्र लिखा, लेकिन कोई झांसे में नही आया। कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की बात की थी, लेकिन राहुल बाबा ट्रेक्टर में सोफा लगाकर घूम रहे हैं। किसानों के कर्ज की गठरी के ब्याज को शिवराज सिंह उतरेगा। कर्जमाफी के 800 करोड़ रुपए मैंने भरे हैं।