भोपाल: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सुशांत के निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
सीएम शिवराज ने लिखा है कि रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।।युवा अभिनेता #SushantSinghRajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2020
Read More: पर्दे पर ‘धोनी’ को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा
बता दें कि सुशांत सिंह की लाश आज उनके बांद्र स्थित घर पर मिली है। सुसाइड की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। सुशांत सिंह राजपूत का पटना में हुआ था जन्म। सुशांत ने बैकअप डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। फिल्म केदारनाथ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। सुशांत ने ‘काईपोचे’ से लोगों के दिल में जगह बनाई थी।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान ने सोमवार रात मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी थी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर दिशा को श्रद्धांजलि दी थी।