मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- एक साल तक 30 प्रतिशत कम लूंगा सैलरी | CM Shivraj SIngh announced i Will take 30 percent less salary for one year

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- एक साल तक 30 प्रतिशत कम लूंगा सैलरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- एक साल तक 30 प्रतिशत कम लूंगा सैलरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 4:07 pm IST

भोपाल: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में छिड़ी जंग में पूरा भारत एक होकर खड़ा है। संकट के इस समय में सरकार का साथ कई उद्योगपतियों, फिल्मी कलाकारों, राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित कई हस्तियों ने फंड डोनेट कर किया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक साल तक 30 प्रतिशत कम सैलरी लेने का ऐलान किया है।

Read More: राज्य में आज एक लाख 46 हजार से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन व राशन, 1 लाख 85 हजार मास्क और सेनिटाइजर वितरित

कम सैलरी लेने का ऐलान करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति डगमगाई हुई है। देश में कोरोना वायरस की संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री के रूप में मुझे जो वेतन मिलता है, उसका साल भर 30% कम वेतन लूंगा।

Read More: राज्य में आज एक लाख 46 हजार से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन व राशन, 1 लाख 85 हजार मास्क और सेनिटाइजर वितरित

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि विधायक निधि के लिए जो व्यवस्थाएं हैं, उसे भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में दूंगा। मैं सभी से अपील भी करता हूं कि अपने खर्चों में कटौती कर पैसा बचाकर कोरोना संकट से जूझने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष को प्रदान करें।

Read More: लॉक डाउन के बीच इस राज्य की सरकार ने पड़ोसी राज्यों के लिए खोली सीमाएं, कही ये बड़ी बात…

इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए यह फैसला लिया है कि सभी सांसदों की सैलरी से एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। कटौती किए गए पैसे का उपयोग राहत कार्योंं के लिए किया जाएगा।

Read More: गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया अपना दुख, कहा- ये समय पटाखे फोड़ने का नहीं…

 
Flowers