भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन बेतवा लिंक परियोजना के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साथ में मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि आज जल जीवन मिशन के, मध्यप्रदेश के क्रियाओं के संबंध में, अटल भूजल मिशन के बारे में चर्चा हुई। केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर बहुत ही सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई है।
ये भी पढ़ेंः 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दुकानदार ने कमरे में ले जाकर वारादात को दिया अंजाम
सीएम ने कहा कि हम इस समस्या के समाधान की ओर पहुंच गए हैं जल्द ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केन वेतवा को लेकर समस्याओं पर हमने चर्चा की है, कुछ अड़चने थी, जिन पर आज चर्चा हुई है, और हमने उसका हल निकाला है।
ये भी पढ़ेंः ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ एक्शन! ब्राउन शुगर बेचने वाली महिला मंग…
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा 2024 तक हम हर घर को पीने का स्वच्छ पानी देंगे। 19 करोड़ ग्रामीण आवास तक हम पानी पहुंचाएंगे, 25 सितम्बर 2023 तक प्रदेश में हर घर में पानी मिलेगा। पीसी में प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे।
MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में मच गया…
16 hours agoLokayukta Raid in Bhopal : जंगल में मिली सोने और…
19 hours ago