भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटे आई है। ग्वालियर पूर्व सीट में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं सांवेर सीट के परिणाम अभी सामने नहीं आए हैं। जल्द ही मतगणना पूरी हो जाएगी।
Read More News: सांवेर सीट पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद रोकी गई मतगणना, EVM से छेड़छाड़ का आरोप
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IBC24 से खास बात की।सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के 7 महीने के कार्यकाल पर मुहर लगाईं है।
Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव परिणाम: अनूपपुर से बीजेपी के बिसाहूलाल
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। वहीं बीजेपी को जिन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा। वंहा उनकी समीक्षा की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि खाली पड़े 5 मंत्री पद को लेकर फिलहाल अभी विचार नहीं किया है। जल्द ही चर्चा होगी।
Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, ब्यावरा सीट से रामचंद्र दांगी