भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी का कार्य पूरा किया जा चुका है। किसानों को अधिकतम सुविधाएं देकर उन्हें किसी भी तरह के शोषण से बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसान को लाभान्वित किया जाएगा। पूर्व सरकार द्वारा जो सीमा कम की गई थी उसे बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:मंत्रालय में गुरुवार से शुरू होंगे कामकाज, 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों को आने की अनुमति, सीएम …
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना के नियंत्रण के प्रयासों में सफलता मिल रही है, राज्य में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव उपाय किए गए हैं, अधिक प्रभावित जिलों में अधिकारियों के दल जाकर सभी पक्ष देखेंगे। सीएम ने कहा कि पॉजीटिव मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। रोगी स्वस्थ्य हो रहे हैं मृत्युदर भी कम हुई है।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, नए मरीजों की जांच RT_PCR किट …
सीएम ने कहा कि जनसहयोग से कोरोना पर नियंत्रण करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं, प्रदेश में प्रतिदिन चार हजार टेस्टिंग हो रही है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 2507 पॉजिटिव मरीजों की संख्या है, जिनमें से 125 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 422 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका, पुल…
Kidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
4 hours ago