बस दुर्घटना के चलते सीएम शिवराज ने स्थगित किया गृह प्रवेशम् कार्यक्रम, नहर में बस गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी | CM Shivraj postponed home entrance program due to bus accident, 4 people died due to bus fall in canal, rescue continues

बस दुर्घटना के चलते सीएम शिवराज ने स्थगित किया गृह प्रवेशम् कार्यक्रम, नहर में बस गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

बस दुर्घटना के चलते सीएम शिवराज ने स्थगित किया गृह प्रवेशम् कार्यक्रम, नहर में बस गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: February 16, 2021 6:15 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज होने वाला गृह प्रवेशम् कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सीएम शिवराज ने सीधी में हुए बस हादसे के चलते गृह प्रवेशम् कार्यक्रम को स्थगित करने के आदेश दिए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे पर दु:ख जताया है। सीएम ने कहा कि वे राहत और बचाव कर्मियों के संपर्क में लगातार हैं, मन पीड़ा से भरा हुआ है ऐसे में कार्यक्रम कराना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी यात्री बस, 4 की मौत, इधर छत्तीसगढ़ आ रही एक और बस पलटी

नहर में बस गिरने से हुई दुर्घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं, सीएम ने बाणसागर बांध का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: 1 लाख​ हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे सीएम शिवराज, वर्चुअल जुड…

यह बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी, इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोगों के फंसे होने और बह जाने की भी आशंका है, मौके पर क्रेन और राहत सामाग्री पहुंचायी जा रही है।

 
Flowers