भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किसानों को कुल 2990 करोड़ फसल बीमा की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया । इससे प्रदेश के 15 लाख किसान लाभान्वित होंगे।शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक के माध्यम से 8 लाख 33 हजार 171 किसानों को खरीफ फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 930 करोड़ रुपए प्रदान किए । इसी प्रकार, 14 लाख 93 हजार 171 किसानों को रबी फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 60 करोड़ का भुगतान किया गया ।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने दिए संकेत, जिले में 2 से 3 सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
मुख्यमंत्री शिवराज ने सरकार बनते ही फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपये की राशि का बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान कर दिया था। इसके परिणाम स्वरूप ही किसानों को फसल बीमा की राशि प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश के पूर्व एन्ट्री प्वॉइंट पर देनी होगी यात…
खरीफ फसलों के तहत सोयाबीन, मक्का, धान, तुअर, बाजरा, ज्वार, कोदो, तिल, मूँगफली, कपास, मूँग और उड़द का बीमा हुआ है। इसी प्रकार, रबी फसलों के अंतर्गत गेहूँ, चना, सरसों, अलसी और मसूर का बीमा करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: राज्य में प्रवेश के पहले एन्ट्री पाइंट पर देनी होगी जानकारी, मुख्य …