भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। CM शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम से विधानसभा सत्र से ठीक पहले ये मुलाकात की है।
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद CM शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। इंदौर में लिफ्ट गिर जाने के कारण एक हादसा होते होते बचा है।
read more: 22 फरवरी : क्लोनिंग के जरिए डॉली भेड़ का जन्म
नेता प्रतिपक्ष जी भी उस लिफ्ट में थे, मैं उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए मिलने गया था। नेता प्रतिपक्ष जी स्वस्थ हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि पूरा चेकअप करवाएं। लिफ्ट गिरने की घटना के मैंने जांच के निर्देश दिए हैं। यह गंभीर बात है कि कोई लिफ्ट में बैठे और लिफ्ट गिर जाए। प्रदेश भर में हम निर्देश देंगे की लिफ्ट ठीक है या नहीं इसका एक प्रोटोकॉल बनना चाहिए।
श्री कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचकर उनके साथ कल इंदौर के निजी अस्पताल में हुए हादसे के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछा और आज से प्रारंभ हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के संबंध में चर्चा की। @OfficeOfKNath pic.twitter.com/gDIMoGh2OQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2021
वहीं पूर्व CM कमलनाथ ने CM शिवराज से मुलाकात को लेकर IBC24 से खास बातचीत में कहा कि कल की दुर्घटना के बाद जो इंक्वायरी की है, उन्होंने कहा है कि इंक्वायरी बिल्कुल सही हो डिटेल में जाएंगे ।यह दुर्घटना मेरे साथ ही नहीं, कहीं भी हो सकती है ।इस पर नियम बनाने चाहिए इस पर ध्यान देना चाहिए। विधानसभा सत्र में उपाध्यक्ष पद को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि मैंने उपाध्यक्ष की बात नहीं की है ।परंपरा तो थी स्पीकर सरकार का रहता है, डिप्टी स्पीकर विपक्ष का रहता है। पिछली बार बीजेपी ने अध्यक्ष का चुनाव क्यों कराया, बीजेपी ने परंपरा तोड़ी है।