भोपाल। CM शिवराज ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहा सवाल। कश्मीर से लेकर कन्याकारी तक अटक से लेकर कटक तक हमारा भारत एक है। हम तो एक भारत और श्रेष्ठ भारत पूरे देश को मानते हैं। कश्मीर हो, कन्या कुमारी हो, भोपाल हो, गुवाहाटी हो, अपना देश अपनी माटी है देश को ऐसे कभी नहीं बांटना चाहिए।
Read More News: जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:
वहीं कोरोना को लेकर CM शिवराज ने कहा कि हम चिंतित हैं, आज प्रदेश में 340 कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं। इंदौर, भोपाल में पॉजिटिव प्रकरण बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में पॉजिटिव प्रकरण बढ़ रहे हैं। हमने इसको बहुत गंभीरता से लिया है। आज शाम को 5 बजे मैं समीक्षा कर रहा हूं।
Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?
CM शिवराज ने कहा कि हर हालात में प्रदेश को कोरोना से बचाना है। आवश्यक सावधानी रखे, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, हम प्रदेश को लॉकडाउन की तरफ नहीं ले जाना चाहते हैं। वैसी परिस्थिति न बने इसलिए आवश्यक सावधानी रखें।
Read More News: यहां घटना होने से पहले पहुंची पुलिस, बचा लिया महिला और दो बच्चों को फांसी के फंदे से
बता दें कि तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘पहले 15 वर्षों के लिए मैं उत्तर (भारत) से एक सांसद था। मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी। केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं।’’
भाजपा ने इन टिप्पणियों को उत्तर भारतीयों के खिलाफ बताया और भाजपा के कई नेताओं ने गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अवसरवादी हैं जबकि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में अमेठी से कई चुनाव जीते हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले वह (गांधी) पूर्वोत्तर में थे, भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहे थे। आज वह दक्षिण में उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। विभाजन और शासन की राजनीति काम नहीं करेगी राहुल गांधीजी! लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है। देखें गुजरात में आज क्या हुआ!’’
वह परोक्ष तौर पर गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की जीत की ओर इशारा कर रहे थे।
गांधी की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें ‘‘एहसान फरामोश’’ बताया और कहा कि इस तरह के व्यक्ति के बारे में लोकप्रिय कहावत है ‘‘थोथा चना बाजे घना।’’