सीएम शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव में करेंगे अंतिम जोर आजमाइश, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं | CM Shivraj, former Chief Minister Kamal Nath will try their final thrust in the by-election Many senior BJP leaders including Union ministers will hold election meetings

सीएम शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव में करेंगे अंतिम जोर आजमाइश, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं

सीएम शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव में करेंगे अंतिम जोर आजमाइश, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 1, 2020/2:21 am IST

भोपाल। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज गाजे- बाजे, ढोल- ढमाकों से हो रहा चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसे लेकर सियासी दल भी पूरी ताकत लगा रहे हैं। उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दांव लगाया जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन आज दिग्गज एक बार फिर दम दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री बोले- 10वीं फेल तेजस्वी यादव ‘कैबिनेट’ भी सही नहीं …

मालवा की सीटों पर CM शिवराज रोड शो करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चंबल में प्रचार करेंगे ।

ये भी पढ़ें- विवादित टिप्पणी को लेकर बौखलाए भाजपा नेता, कहा- सत्ता में आते ही का..

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मुरैना में रोड शो करेंगे। वहीं कमलनाथ ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

ये भी पढ़ें- दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती, विपक्…

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल भी भांडेर चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, भांडेर चुनाव अब कमलेश्वर पटेल की प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है, पूरे 1 महीने से कमलेश्वर पटेल अपनी टीम के साथ दतिया के भांडेर में डेरा जमाए हुए हैं । इसके चलते आज उन्होंने भांडेर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विशाल जनसंपर्क रैली निकालते हुए जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

उधर बसपा प्रत्याशी और पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने भांडेर नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए खुद को स्थानीय प्रत्याशी बताकर चुनाव का रुख मोड़ने की कोशिश की, तो वहीं सुकर्ण मिश्रा ने भी भांडेर के दरियापुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा कर वोट मांगे।