उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं | CM Shivraj and former Chief Minister Kamal Nath's strong campaign for the by-election continues Senior BJP leaders including Union Minister will hold election meetings

उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं

उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: October 29, 2020 2:09 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज जौरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस बोली- CM शिवराज सरकारी खर्चे पर कर रहे बीजेपी का प्रचार, चुनाव आयोग से की

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रायसेन और सागर दौरे पर रहेंगे इसके अलावा वो सांची विधानसभा के ग़ैरतगंज और सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- चुनावी सभा में खाली कुर्सी देख पूर्व सीएम उमा भारती हुई नाराज, आयोजकों को

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मंदसौर धार और रायसेन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज राजगढ़ एवं गुना में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्री और वरि

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज शिवपुरी और रायसेन में जनसभा करेंगे, केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते आज खंडवा में सामाजिक बैठकों में भाग लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज देवास जिले के हाटपिपल्या विस में रोड शो में शामिल होंगे ।