सीएम ने कहा, ऐसा प्रदेश मिला था जो बेरोजगारी और बलात्कार में नंबर वन था, तिजोरी खाली थी, हमने दिया नीति और नियत का परिचय | Bhind latest news, CM kamal nath said, such a state was found which was number one in unemployment and rape, the vault was empty

सीएम ने कहा, ऐसा प्रदेश मिला था जो बेरोजगारी और बलात्कार में नंबर वन था, तिजोरी खाली थी, हमने दिया नीति और नियत का परिचय

सीएम ने कहा, ऐसा प्रदेश मिला था जो बेरोजगारी और बलात्कार में नंबर वन था, तिजोरी खाली थी, हमने दिया नीति और नियत का परिचय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: September 9, 2019 9:12 am IST

भिंड। सीएम कमलनाथ आज राजीव गांधी स्टेडियम में रक्षाबंधन महिला उत्सव में शामिल हुए और उन्होने महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाया। कार्यक्रम में सीएम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है, हमने 8 महीने में बहुत कुछ करने की कोशिश की, हमे ऐसा प्रदेश मिला था जिसकी तिजौरी खाली थी। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन था, बलात्कार में नम्बर वन था।

read more: मोदी सरकार के 100 दिन पर केंद्रीय मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, धारा 370..तीन तलाक..बैंकों का विलय समेत बताई ये बातें

सीएम ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में काम कर रहे हैं, किसानों का कर्जा माफ कर रहे हैं, हम वचनबद्ध हैं कि किसानों के लिए नई नीति बनाएंगे। 15 साल में जितने उद्योग लगे नही, उतने बंद हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 महीने में नीति और नियत का परिचय दिया है। बीजेपी अब आलोचना की पार्टी बन गयी है, पहले घोषणा करती थी, लेकिन अब बीजेपी के लोगों का मुंह चल रहा है।

read more: सिंधिया – सोनिया की मुलाकात, PCC अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर !

इस दौरान उन्होने करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यो का शिलान्यास औऱ लोकार्पण किया। रक्षाबंधन महिला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भिंड के बीएसपी विधायक संजीव कुशवाह द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सपा विधायक राजेश शुक्ला, विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी मौजूद रहे।

read more: अंतागढ़ मामले में IPS आरएन दास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कृषि मंत्री ने कहा होनी चाहिए SP की भूमिका की जांच

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भिंड में 4914 लाख की सौगात दिया। मुख्यमंत्री मंच से सीधे सम्मेलन में आई बहनों के बीच जाने के लिए 250 फीट लंबा रैंप बनाया गया था। मुख्यमंत्री ने इसी रैंप से चलकर बहनों के बीच गए और महिलाओं से रक्षा सूत्र बंधवाया।

 

 
Flowers