सीएम ने कहा- सूदखोरों को नहीं लौटाना होगी कोई राशि, मैंने बना दिया है कानून, आज चलित जांच प्रयोगशाला को दिखाएंगे हरी झंडी | CM said- I have made law will not have to return any amount Today, the testing laboratory will show the green signal

सीएम ने कहा- सूदखोरों को नहीं लौटाना होगी कोई राशि, मैंने बना दिया है कानून, आज चलित जांच प्रयोगशाला को दिखाएंगे हरी झंडी

सीएम ने कहा- सूदखोरों को नहीं लौटाना होगी कोई राशि, मैंने बना दिया है कानून, आज चलित जांच प्रयोगशाला को दिखाएंगे हरी झंडी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 9, 2020 10:02 am IST

श्योपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में एक सभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज बरंगवा में सहरिया चौपाल में शिरकत कर लोगों को संबोधित किया। श्योपुर में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर में गुना जैसी घटना होने नहीं दूंगा। 5 हजार के लिए एक आदमी को जिंदा जला दिया है, मैं ये नहीं होने दूंगा, सूदखोर को छोडूंगा नहीं। सूदखोरों के कोई पैसे नहीं दिए जाएंगे, मैं ब्याज की वजह से किसी गरीब को ज़िंदा नहीं जलने दूंगा। अदालत में भी कोई कार्रवाई नहीं होगी, मैंने कानून बना दिया है। अगर किसी ने जेवर या सम्पत्ति गिरवी रखी होगी,तो उसे वापस लौटानी होगी। अगर नहीं लौटाई तो गरीब के हक में सूदखोर को 3 साल की सजा भुगतनी होगी।

इससे पहले सीएम शिवराज ने गुना जिले का दौरा किया था, यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 8.25 लाखों रु की सहायता देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई रणनीति, अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर रहेंगे मौजू

सीएम ने ऐलान किया है कि पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्याज से पैसे देने वालों पर कार्रवाई की बात सीएम शिवराज ने कही है। ।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास, 10 नवंबर

सीएम शिवराज सिंह चौहान इसके पश्चात भोपाल के लिए रवाना होंगे, जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे सीएम यहां से चलित जांच प्रयोगशाला को रवाना करेंगे। प्रदेश में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत चलित जांच प्रयोगशालाओं को सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

 

 

 

 
Flowers