रायपुर। पुलवामा हमले की बरसी पर सीएम भूपेश बघेल ने हमले के शहीदों को नमन किया है। इसके साथ ही सीएम ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला भी बोला है।
ये भी पढ़ें: महिला DSP के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक चढ़ा प…
सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 3 सवालों के जवाब मांगे हैं।
1. 300 किलो RDX कहां से आया?
2. हमले की जांच कहां तक पहुंची?
3. शहीदों के परिवारों को क्या न्याय मिला?
आज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
साथ ही लोकतंत्र का सिपाही होने के नाते पुनः सवालों को दोहराता हूँ-
1. 300 किलो RDX कहाँ से आया?
2. हमले की जाँच कहाँ तक पहुँची?
3. शहीदों के परिवारों को न्याय मिल गया?#PulwamaAttack pic.twitter.com/woemej2ETB
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2020
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 31 मार्च के बाद नहीं ब…
बता दें आज से एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था, इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने हमले के आगे प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की।
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे विशेष : सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीर, आ…
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
7 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
13 hours ago