पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रीय जनता दल ने कल बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर पथराव किया तो वहीं पुलिस ने भी लाठिआं भांजी। वहीं, कल की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार को इंद्रीय रस प्राप्त हो रहा होगा जब सदन में उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतार उनके ब्लाउज में हाथ डाल रहे थे।
Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें लिखा है कि नीतीश कुमार को इंद्रीय रस प्राप्त हो रहा होगा जब सदन में उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतार उनके ब्लाउज में हाथ डाल रहे थे। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देकर बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था। इस शर्मनाक घटना के बाद रात्रि में “निर्लज्ज कुमार” नृत्य-संगीत का आनंद उठा रहे थे।
विधायकों को बर्बर तरीके से पीट, सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया।नीतीश सरकार ने मारपीट की जो असंसदीय परंपरा शुरू करायी है उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पडेगा।वो दिन भी आयेगा कि यही पुलिस इसी कानून के सहारे नीतीश कुमार को भी घर में घुस कर पीट सकती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5 अप्रैल कर सकेंगे आवेदन
विधायकों को बर्बर तरीके से पीट, सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया। नीतीश सरकार ने मारपीट की जो असंसदीय परंपरा शुरू कराई है, उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पडेगा। वो दिन भी आएगा कि यही पुलिस इसी कानून के सहारे नीतीश कुमार को भी घर में घुस कर पीट सकती है।
मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। CM जो अधिकारी लिखकर दे देते है वो पढ़ देते है। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की थी।
Read More: नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को मौत की सजा
मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। CM जो अधिकारी लिखकर दे देते है वो पढ़ देते है। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की थी। pic.twitter.com/fr1JYe8KnL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021
Follow us on your favorite platform: