सीएम केजरीवाल ने पूछा- अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? केंद्र सरकार से की कृषि कानून वापस लेने की अपील | CM Kejriwal asked- If the farmer becomes a traitor, then who will fill your stomach? Appeal to the Central Government to withdraw the agricultural law

सीएम केजरीवाल ने पूछा- अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? केंद्र सरकार से की कृषि कानून वापस लेने की अपील

सीएम केजरीवाल ने पूछा- अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? केंद्र सरकार से की कृषि कानून वापस लेने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: December 27, 2020 1:54 pm IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के ​नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 1 महीने से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। हालांकि किसानों ने 29 दिसंबर को बातचीत के लिए सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है। वहीं, दूसरी ओर किसानों के आंदोलन को लेकर जमकर सियासत हो रही है। कोई प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी, वामपंथी बता रहा है, तो कुछ और। किसानों का देशद्रोही कहने वालों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने करारा प्रहार किया है।

Read More: भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, संजय गांधी अस्पताल के ICU में कराया गया भर्ती

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर स्मारक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, इनकी बातें सुनकर कृषि के तीनों क़ानूनों को वापस ले लीजिए। किसानों को राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है, अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? किसानों की खेती चली गई तो किसान कहां जाएगा? किसानों के पास क्या बचेगा?

Read More: केंद्र सरकार से FCI में चावल जमा करने की अनुमति जल्द मिले तो धान खरीदी की व्यवस्था और बेहतर होगी- सीएम बघेल

उन्होंने आगे कहा कि ये तीन क़ानून (नए कृषि क़ानून) लेकर आए हैं, इन तीनों क़ानूनों के जरिए अब ये इनकी खेती भी छीनना चाहते हैं। उनकी खेती भी उठाकर अपने 2-3 बड़े-बड़े पूंजीपति दोस्तों को देना चाहते हैं। अगर किसान की खेती भी चली गई तो किसान कहां जाएगा।

Read More: नए साल 2021 में कब और कितने सूर्य-चंद्र ग्रहण लगेंगे.. जानिए यहां पूरी जानकारी

बता दें कि किसानों और सरकार के बीच अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन तीनों बैठकें बेनतीजा रहे। वहीं, सरकार ने किसानों को कानून में संशोधन का प्रस्ताव दिया है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानून को रद्द कर नए कृषि कानून का निर्माण करें। 

Read More: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं को मिलेगा मौका

 
Flowers