भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के संबिद कर्मचारियों को गुरुवार को बड़ी सौगात दी है। सीएम कमलनाथ ने प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान कहा कि निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को वापस लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा है कि संविदाकर्मियों के नियमित पदों में मर्जर के निर्देश जारी किया जा चुका है और भविष्य में कोई भी संबिदकर्मी निकाला नहीं जाएगा। नियमित करने के साथ ही सेवा में नहीं रहने के दौरान का 90 फीसदी वेतन देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, 17 अफसरों का ट्रांसफर
उन्होने आगे कहा कि इस संबंध में जल्द ही फैसला लेकर नए नियम बनाए जाएंगे और कैबिनेट में प्रस्ताव भी लाया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में करीब ढाई लाख संविदाकर्मी हैं, जिन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है। सेवा मुक्त किए गए कर्मचरियों को सेवा में नहीं रहने के दौरान का 90 फीसदी वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ygaIjiVdXKo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>