भोपाल: प्रदेश के बैतूल जिले में रविवार को पुलिस वैन पलटने से एक जवान की मौत हो गई, वहीं इस हादसे से 16 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर सीएम कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही मृत जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। कमलनाथ ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य पहुंचाने के निर्देश दिए हैें।
Read More: पति ने पार की दरिंदगी की हद, कभी पत्नी को जबरदस्ती पिलाता शराब तो कभी खिलाता नॉनवेज
गौरतलब है कि पुलिस जवानों को छिंदवाड़ा से बुरहानपुर जा रहे एसएफ की 8वीं बटालियन के वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 1 जवान की मौत हो गई। 16 घायल जवानों में 6 की हालत बेहद गंभीर है। मृतक जवान का नाम संतोष झाबरी है।
ताया जा रहा है कि घटना एक कार के पुलिस वाहन को कट मारने के बाद वाहन को बचाते हुए पलटने से हुई। हादसे में घायल जवानों के हाल जानने के लिए एडिशनल एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/F4zcYz1o7mM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>