सियासी उठापटक के बीच देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे सीएम कमलनाथ, जानिए किन मुद्दों पर हो रही चर्चा | CM Kamalnath Meets TO Governor LalJi Tandon

सियासी उठापटक के बीच देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे सीएम कमलनाथ, जानिए किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

सियासी उठापटक के बीच देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे सीएम कमलनाथ, जानिए किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 6:30 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किए जाने के बाद एक बार फिर सियासी पारा चरम पर है। हर घंटें यहां सियासी तस्वीर बदल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम कमलनाथ देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ, राज्यपाल लालजी टंडन से कल होने विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Read More: ताहिरा के साथ रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान खुराना, ‘इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं’

बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक दल फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा थे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा नेता थोड़ी देर में राज्यपाल टंडन से मुलाकात कर कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। बता दें कि राज्यपाल के निर्देश के बावजूद विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किया गया है।

Read More: जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन, राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट

गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को को शामिल नहीं किया गया है। इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि कल सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाएगा। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कल ही सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा था कि किसी भी शर्त में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाना है, सदन की कार्यवाही किसी भी शर्त में स्थगित नहीं की जाएगी। वहीं, विधानसभा की कार्यसूची राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाषण पर कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रस्ताव है।

Read More; बड़ा खुलासा: भीमा मंडावी के लिए नही छबिन्द्र कर्मा के लिए नक्सलियों ने लगार्ई थी आईईडी, जानिए क्या है पूरा मामला