भोपाल: पहले चरण में 21 लाख किसानों का कर्जमाफी किए जाने के बाद, अब सीएम कमलनाथ कर्जमाफी का दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं। इसी के चलते सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है बैठक में कर्जमाफी के दूसरे चरण के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बता दें कि कर्जमाफी के दूसरे चरण में सरकार ने किसानों का 50 हजार से एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का लक्ष्य बनाया है।
गौरतलब है कि सरकार ने कर्ज माफी के पहले चरण में किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया था। पहले चरण में कर्जमाफी का लाभ प्रदेश के 21 लाख किसानों को मिल चुका है। कर्ज माफी का दूसरा चरण मध्यप्रदेश सरकार के वएक साल पूरे होने पर 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड के आभाव में योजना शुरू नहीं हो पाई है।
Read More: बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती
Follow us on your favorite platform: