सीएम कमलनाथ बोले- मुझे अर्थशास्त्री GDP के बारे में बताते थे, तो पूछता था छिंदवाड़ा जाकर क्या बताउंगा? | CM Kamalnath Attend Traders Program in bhopal

सीएम कमलनाथ बोले- मुझे अर्थशास्त्री GDP के बारे में बताते थे, तो पूछता था छिंदवाड़ा जाकर क्या बताउंगा?

सीएम कमलनाथ बोले- मुझे अर्थशास्त्री GDP के बारे में बताते थे, तो पूछता था छिंदवाड़ा जाकर क्या बताउंगा?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 22, 2019 4:16 pm IST

भोपाल: सीएम कमलनाथ मंगलवार को व्यापारियों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन की दौड़ को समझने की जरूरत है। पहले जिन कंपनियों का नाम हुआ करता था, आज उन कंपनियों का नाम मार्केट से गायब हो गया है। हमें गवर्नमेंट में न करने की आदत है। इस परिवर्तन को हम प्रदेश में फिट कैसे करें उसे समझना होगा।

Read More: शैक्षणिक संस्थान खोलकर फर्जी डिग्री बांटने वाला संचालक गिरफ्तार, पैसे लेकर बॉटता था BAMS, बी फार्मा जैसी फर्जी डिग्री

उन्होंने आगे कहा कि किसान की क्रय क्षमता बढ़े इसके लिए हमारी सरकार को सोचना होगा। मैं जब केंद्र में उद्योग मंत्री था, तब मुझे अर्थशास्त्री जीडीपी के बारे में बताते थे। तो मैं उनसे पूछता था कि जब छिंदवाड़ा जाऊंगा तो क्या बताऊंगा? वो समझ नहीं पाएंगे। मैंने 10 महीने पहले प्रदेश के विकास का नक्शा बनाया है।

Raed More: एकतरफा मोहब्बत में आशिक को मौत की सजा, हत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोग गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की भी मांग पर गौर करते हुए कहा है कि उद्योगपतियों, व्यापारियों की समस्याओं को निपटाने सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। मैं खुद कमेटी की पहली बैठक में मौजूद रहूंगा।

Read More: Exit Poll: खतरे में खट्टर की कुर्सी, कांग्रेस को मिल सकती है 32 प्रतिशत सीटों पर जीत

दरअसल कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। व्यापारियों के लिए सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने आगे कहा था कि व्यापारी ही सरकार चलाते हैं। व्यापारियों, उद्योगपतियों के सहयोग से ही सरकार चलती है।

Read More: नौकरी छूट गई तो पति ने अपनी पत्नी को ही धकेल दिया जिस्मफरोशी के धंधे में, कई बार परोसा दोस्तों को

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1eKKXD_-3QU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers