भोपाल: सीएम कमलनाथ मंगलवार को व्यापारियों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन की दौड़ को समझने की जरूरत है। पहले जिन कंपनियों का नाम हुआ करता था, आज उन कंपनियों का नाम मार्केट से गायब हो गया है। हमें गवर्नमेंट में न करने की आदत है। इस परिवर्तन को हम प्रदेश में फिट कैसे करें उसे समझना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि किसान की क्रय क्षमता बढ़े इसके लिए हमारी सरकार को सोचना होगा। मैं जब केंद्र में उद्योग मंत्री था, तब मुझे अर्थशास्त्री जीडीपी के बारे में बताते थे। तो मैं उनसे पूछता था कि जब छिंदवाड़ा जाऊंगा तो क्या बताऊंगा? वो समझ नहीं पाएंगे। मैंने 10 महीने पहले प्रदेश के विकास का नक्शा बनाया है।
इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की भी मांग पर गौर करते हुए कहा है कि उद्योगपतियों, व्यापारियों की समस्याओं को निपटाने सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। मैं खुद कमेटी की पहली बैठक में मौजूद रहूंगा।
Read More: Exit Poll: खतरे में खट्टर की कुर्सी, कांग्रेस को मिल सकती है 32 प्रतिशत सीटों पर जीत
दरअसल कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। व्यापारियों के लिए सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने आगे कहा था कि व्यापारी ही सरकार चलाते हैं। व्यापारियों, उद्योगपतियों के सहयोग से ही सरकार चलती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1eKKXD_-3QU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>