सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, आपका बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक | CM Kamal Nath wrote a letter to the Governor Writing unconstitutional your majority

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, आपका बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, आपका बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 6:30 am IST

भोपाल। राज्यपाल ने बीती रात सरकार को दोबारा पत्र लिखकर आज फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा था। पत्र में लिखा गया था कि अगर फ्लोर टेस्ट नहीं कराते हैं तो मान लिया जाएगा कि आपको बहुमत नहीं है। इस बीच देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सदन में दिए गए अभिभाषण को लेकर उन्होंने राज्यपाल का धन्यवाद भी दिया था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का हाथ

वहीं अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को फिर से पत्र लिखा है। राज्यपाल के लिखे पत्र पर दुख जताते हुए सीएम कमलनाथ ने खेद प्रकट किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि आज फ्लोर टेस्ट ना बुलाए जाने पर बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक है।  सीएम कमलनाथ ने ये बी कहा कि 16 विधायक स्वतंत्र होने दीजिए खुले वातावरण में आने दीजिए, फिर बहुमत सिद्ध करने की दिशा में में आगे बढ़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि राज्यपाल के निर्देश को विधानसभा सचिवालय को अवगत कराया गया है । बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया है । जो विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस को लगा झटका, राज्यसभा चु…

इसके पहले सीएम ने कहा कि कांग्रेस बहुमत में है.. BJP को अगर फ्लोर टेस्ट करवाना हो तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाए। जब भी फ्लोर टेस्ट होगा कांग्रेस बहुमत साबित करेगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers